बुरहानपुर। दिल्ली मुम्बई रेलवे रेलवे ट्रेक के हिसाब से महत्वपूर्ण चांदनी रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग जमीदोंज हो गई है। ऐसा तब हुआ जब बुधवार की शाम पुष्पक एक्सप्रेस यहां से 110 किमी की स्पीड से गुजरी। लोगो के अनुसार सटेशन मास्टर हरि झंडी दिखा रहे थे तभी ट्रेन आई तो बिल्डिंग पहले थर्राई फिर कई जगह से चटक कर छत नीचे आ गिरी। यह देख वे दूर भागे गनीमत रही कोई और मौजूद नहीं था। महज 14 साल पहले की यह बिल्डिंग ताश के पत्तो की तरह ढह गई है। जबकि रेलवे की कई बिल्डिंग जो सालों पुरानी हैं वे आज भी मजबुत हैं। कल के पहले बड़े अजीब हादसे के बाद ट्रेन घण्टे भर खड़ी रही। बुरहानपुर जिले के नेपानगर और असिगड़ के बीच जंगल में बने चाँदनी स्टेशन पर यह हादसा घटित हुआ। अब रेल अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें