शिवपुरी। जिला अस्पताल से आज कोरोना जंग जीतने वाले मरीजों को माला पहनाकर घर भेजा गया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिवर, सिविल सर्जन डॉक्टर राजकुमार ऋषीश्वर जो कि उन्ही के छोटे भाई हैं और जिला अस्पताल में इन दो भाइयों की जुगलबंदी के बाद व्यवस्था सुधरी है और मरीज ठीक भी हो रहे हैं। ऐसे ही कुछ मरीजों को आज अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। इस मौके पर सीएमएचओ डॉक्टर एएल शर्मा भी मौजूद रहे। आज जिला चिकित्सालय शिवपुरी से डॉ संजय ऋषिस्वर डॉ राजकुमार ऋषिस्वर और उनकी टीम की मेहनत से आज 5 मरीज आईसीयू और 8 मरीज आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज किए गए। डिस्चार्ज के दौरान सीएमएचओ डॉक्टर एएल शर्मा द्वारा मरीजों का माल्यार्पण कर उत्साहवर्धन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें