शिवपुरी। कोविड महामारी के समय जिला चिकित्सालय में ब्लड की भारी कमी है लोग पतिदिन ब्लड को लेकर बहुत परेशानी हो का सामना कर रहे है इस महामारी के कारण ब्लड डोनर अस्पताल जाने से डरा हुआ है इस विषम परिस्थिति में प्रथम पहल करते हुए जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी ने न्यूब्लॉक में ब्लड कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें जिला चिकित्सालय शिवपुरी की ब्लड टीम ने पूरा सहयोग किया एबम ब्लड डोनर हो ने बढ़ चढ़ कर हिसा लिया इन सभी डोनर हो के सहयोग से 15 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ। जिला चिकित्सालय शिवपुरी ब्लड बैंक को दिया गया जय माई मानव सेवा समिति की तरफ से डोनेट हुआ। 15 मई 2021 जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी की तरफ से सभी रक्तबीरो को बहुत बहुत आभार करतीं है। मौका दीजिए अपने खून को किसी ओर की रगों में बहने का ये ला जबाव तरीका है अलग अलग जिस्मो में जिंदा रहने का।
जय हिंद जय भारत

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें