शिवपुरी। नगर के वार्ड क्रमांक 10 फतेहपुर रोड स्थित जैन सुपर दूध डेयरी के गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि अज्ञात चोरों ने गेट का कुंदा तोड़कर हाथ साफ कर लिया। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर रोड स्थित जैन सुपर दूध डेयरी के संचालक अरविंद जैन पुत्र प्रेमचंद जैन निवासी वर्मा कॉलोनी ने सिटी कोतवाली में पहुंचकर प्राथमिक सूचना देते हुए बताया कि रोज की तरह आज शुक्रवार की सुबह 6 बजे जब वे अपनी दुकान पर आये तो देखा कि दुकान का बगल वाला गेट का कुंदा टूटा हुआ पड़ा है और ताला गायब है। उसके बाद जब अंदर जाकर देखा तो पाया दुकान में रखी हुई गल्ले की रकम 15000 गायब है। साथ ही दुकान में रखे हुए घी के बर्तन में से चोर एक डोलची घी भरकर ले गये। मोहल्ले वालों का कहना है कि फतेहपुर रोड पर नशा लेने वालों की तादाद बहुत अधिक है यह चोरी जरूर स्मैक लेने वालों ने ही की होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें