शिवपुरी। जिले के 161 शिक्षक शनिवार को कोरोना प्रूफ हो गए हैं। उन्होंने वेक्सीनेशन करवाया है। बता दें कि जिला प्रशासन के सहयोग से जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडेय एवं जिला परियोजना समन्वयक शिवाँगी अग्रवाल के मार्गदर्शन में टीकाकरण का आयोजन बीआरसीसी कार्यालय माधव चोक पर किया गया। बीआरसी अंगद सिंह तोमर ने अवगत कराया कि ऐसे शिक्षक जो किल कोरोना, जिला कंट्रोल रूम, रोको-टोको अभियान तथा अन्य कार्यों में शासन के निर्देश अनुसार अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं, उनके लिये टीकाकरण केंप का आयोजन किया गया, जिसमें 161 शिक्षक लाभान्वित हुए। इस टीकाकरण केंप में पोहरी, कोलारस विकास खंड में पदस्थ शिक्षकों ने भी टीकाकरण कराया। टीकाकरण का लाभ मिलने पर शिक्षकों ने वरिष्ठ अधिकारियों का आभार माना एवं अपने दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करने का भरोसा दिया। टीकाकरण उपरांत संबंधित स्वास्थ विभाग के कर्मचारी श्री सुनील जैन एमआईएस , श्री राम निवास मिर्धा एवं सिस्टर श्रीमति गीता राठोर को कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र पिपलोदा एवं बीआरसी शिवपुरी अंगद सिंह तोमर द्वारा सम्मानित किया गया। टीकाकरण के सफल संचालन में अरविन्द वर्मा बीएसी, सुनील राठोर बीएसी, प्राचार्य संतोष व्यास, प्राचार्य उमेश करारे, एमआईएस समन्वयक हेमंत खटीक, एमआरसी प्रदीप शर्मा, जन शिक्षक रविंद द्विवेदी, जन शिक्षक अरविन्द सरैया, भृत्य अखिल एवं दाँगी का विशेष सहयोग रहा। बीआरसी अंगद सिंह तोमर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार पाण्डेय एवं जिला परियोजना समन्वयक शिवाँगी अग्रवाल एवं टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय ऋषिस्वर का आभार माना। भविष्य मे शिक्षकों के परिवार के सदस्यों का भी जल्द वेक्सीन कराया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें