आवश्यक सूचना- कोविड-19 टीकाकरण 18 से 44
शिवपुरी। 18 से 44 उम्र के युवाओं से अनुरोध है कि कोविन पोर्टल पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल तभी बुक करें जब आपको वैक्सीनेशन करवाना हो। कुछ लोग अपना शेड्यूल तो बुक कर देते है, पर उक्त दिवस को वैक्सीनेशन लगवाने नही जाते है, जिसके कारण जरूरतमंद लोगों का स्लॉट बुक नही हो पाता है। अतः कोविड-19 टीकाकरण हेतु अपना स्लॉट सोच समझकर बुक करें
धन्यवाद
आपका
सी.पी जैन
जिला डाटा प्रबन्धक, टीकाकरण

वैक्सीन स्लॉट कब खुलता है
जवाब देंहटाएंस्लॉट बुकिंग का समय निश्चित हो और प्रचारित किया जावे
जवाब देंहटाएं