शिवपुरी। कोरोना प्रूफ होने की ललक लिये नगर के 18 प्लस युवा इन दिनों वेक्सीन शेड्यूल यानी डेट न मिलने से मायूस हैं। ऑनलाइन पोर्टल पर बुकिंग की अनिवार्यता के फेर में उन्हें जैसे ही पता लगता कि आज स्लॉट बुक होगा। हाथ मे मोबाइल, लेपटॉप लेकर पोर्टल पर ट्राई मारते। दुखद यह है कि आधे मिनट में ही फुल बुकिंग की रेड स्ट्रिप उनके होश उड़ा देती है। मंगलवार को 4 स्लॉट अलग समय पर थे। दोपहर को युवा सोये नहीं बल्कि पोर्टल पर वेक्सिनेशन बुकिंग का प्रयास करते रहे पर उनकी बुकिंग नहीं हुई और वे निराश रहे।
आइये देखे खामी
हमको पोर्टल की जो खामी लगीं उनमें - किसी भी व्यक्ति का किसी भी मोबाइल से रजिस्ट्रेशन हो रहा।
- वह एक कि जगह कई बार ट्राई करता नतीजे में जिसकी बुकिंग हो रही वह डबल कर लेता।
- उधर सेंटर पर इंतजार रहता कि फलां व्यक्ति आया नहीं।
- एक मिनिट भी साइड नहीं चलती जबकि 100 वेक्सीन का शेड्यूल होता।
आज फिर एकसाथ 600 का एक हो समय पर मौका
दिनांक 13/05/2021 को 18+ के नागरिकों के कोविड-19 टीकाकरण हेतु 6 सत्र शहरी क्षेत्र शिवपुरी में निम्नानुसार लगाये जायेंगे -
1- होटल सोनचिरैया, ग्वालियर बायपास शिवपुरी
2- संस्कार स्कूल, महावीर नगर गुरुद्वारा के पीछे शिवपुरी
3- नालन्दा एकेडमी, राजेश्वरी रोड गुरुद्वारा चौराहा शिवपुरी
4- मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला, न्यू ब्लॉक शिवपुरी
5- शिव मंदिर टॉकीज, नवगृह मंदिर के पास कमलागंज शिवपुरी
6- सिद्वेश्वर महादेव मंदिर, छत्री रोड शिवपुरी
उक्त सभी सत्रों को दिनांक 12/05/2021 को दोपहर ०३ बजे पब्लिस एक साथ पब्लिस किया जावेगा।
आगामी कोविड-19 टीकाकरण सत्र सत्र दिवस के एक दिन पूर्व प्रातः 11:00 बजे से एक साथ सभी पब्लिस किये जायेंगे

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें