शिवपुरी। प्रदेश में 18 प्लस वेक्सीनेशन में कुछ बदलाव किया गया है। लेकिन यह गलत है कि ऑनलाइन बुकिंग किये बिना सीधे सेंटर पर आपको वेक्सीन लग जायेगी। ऐसा नहीं होगा बल्कि आपको ऑनलाईन बुकिंग तो करनी ही पड़ेगी।
सरकार ने जो बदलाव किये हैं उन्हें ध्यान से समझ लीजिए।
- पहला बदलाव
जिला टीकाकरण अधिकारी के दायित्व बढ़ गए हैं। वही वेक्सीन के हर नियम को फॉलो करवाएंगे।
- दूसरा बदलाव
सरकारी या निजी संस्थानों की पहल पर उनके स्थल पर वेक्सीन केम्प लगेगा जिसमें वही लोग वेक्सीन लगवा सकेंगे। उन्हें ऑनलाइन पंजीयन की जरूरत नहीं होगी
- तीसरा बदलाव
ऐसे ग्राम जहां साक्षरता या मोबाइल से पँजियन में बाधा हो उस ग्राम में वेक्सीनेशन केम्प लगेगा। यहां ऑनलाइन की जरूरत नहीं होगी।
- चौथा बदलाव
यहां पर ध्यान से समझिये। जैसे कहीं केम्प लगा हुआ है ओर 100 की जगह 95 लोग वेक्सीन लगवाने पहुंचे और यहां लोग बिना ऑनलाइन पंजीयन पहुंचे तो ऐसे 5 लोगों को जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिस्वर पात्र घोषित कर बिना ऑनलाइन वेक्सीन लगवा सकते हैं। उन्हें बाध्य नहीं कर सकते।
-
इसलिये कहा सेंटर पर दौड़ मत लगा देना
नए नियम को लेकर कन्फ्यूजन है यही वजह है कि कहा जा रहा कि बिना ऑनलाइन पंजीयन सेंटर जाकर लगवाईये वेक्सीन। यह पूरी तरह सही नहीं है। बल्कि किसे पंजीयन नहीं करना हमने ऊपर लिख दिया है। पढ़ते रहिये अच्छी सच्ची खबर सिर्फ मामा का धमाका डॉट कॉम पर। देखिये क्या है नया नियम।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें