शिवपुरी। शहर के समस्त जैन समाज के लोगों के लिये 18+ वेक्सीनेशन केम्प का आयोजन जैन मिलन व महिला जैन मिलन शिवपुरी के बैनरतले करने जा रहा है। जैसवाल जैन मांगलिक भवन शंकर कॉलोनी शिवपुरी में समय प्रातः10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। जिसमें आप बिना स्लॉट बुक करे अपना आधार कार्ड लाकर वेक्सीन लगवा सकेंगे। जैन मिलन शिवपुरी जैन समाज से आग्रह करती है की जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है। वह जल्द से जल्द अपना वैक्सीनेशन करवाएं। निम्न दिए गए नंबरों पर अपना नाम एवम मोबाइल नम्बर वाट्सएप्प पर भेजे। वेक्सीनेशन की संभावित तिथि 2/6/2021 रहेगी। हमारे पास सीमित संख्या है कृपया दिए गए नंबरों पर सूचना दें, और अपना नाम पहले बुक कराएं। यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम ऑफलाइन है केवल वैक्सीनेशन करवाने के लिए हमें covin. Gov पर रजिस्ट्रेशन करवाना है वही रजिस्ट्रेशन नंबर वैक्सीनेशन सेंटर पर देना पड़ेगा। मोबाइल न जिस पर नाम एवम मोबाइल नम्बर भेजे वह नोट कीजिये।
वीरेन्द्र जैन, अध्यक्ष
7999704547
केपी जैन मन्त्री
918889022668
सुनील जैन कोषाध्यक्ष
919827753810

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें