18+ वैक्सीन के लिए भारी उत्साह
बामोरकलां। (सुरेंद्र जैन की रिपोर्ट) नगर में 22 मई से 18+ का वैक्सीनेशन शुरू हुआ। पहले दिन 90 डोज लगे, पहला डोज श्रीमती ऋतु जैन, मोनू मेडिकल और अंतिम डोज कुमारी कृतिका कीर्ति कुमार जैन ने लिया। 8 से 10 लोगों के रजिस्ट्रेशन पिन कोड की त्रुटि के कारण नहीं लग सके क्योंकि बामौर कलां के लिए जो पिन कोड 473781 आ रहा है जो यहां का न होकर रन्नौद का है जबकि बामौर कलां का पिनकोड 473585 है, इस कारण से कुछ रन्नौद के रजिस्ट्रेशन बामौर कलां केंद्र पर हो गए। आज माध्यमिक विद्यालय बामौर कलां पर प्रातः 9 बजे के पहले ही टीकाकरण की तैयारियां पूर्ण कर ली गई थीं । तैयारियों के लिए स्वास्थ्य विभाग से श्री अमित कुमार सोनी, श्री कृष्ण शर्मा, पवन सुर, कुजूर सिस्टर, आशा कार्यकर्ता में श्री मति मालती सेन, नीलम नामदेव एवम् रामदेवी साहू उपस्थित रहीं। माध्यमिक विद्यालय बामौर कलां में पदस्थ शिक्षक श्री कीर्ति कुमार जैन बी एल ओ का विशेष सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें