Responsive Ad Slot

Latest

latest

'सेल्यूट शिवपुरी एसपी राजेश': नगर में 'सीनियर सिटीजन हेल्प डेस्क' के साथ कोविड-19 पेशेंट 'इमरजेंसी पुलिस एंबुलेंस सर्विस' शुरू, 'नंबर 70491 23434 जारी'

सोमवार, 10 मई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले की पुलिस आमजन और खासतौर पर सीनियर सिटीजन की किस हद तक फिक्रमंद है यह आज शुरू हुई सीनियर सिटीजन हेल्प डेस्क एवम कोविड-19 पेशेंट इमरजेंसी पुलिस एंबुलेंस सर्विस नंबर 70491 23434 की शुरुआत से जाहिर हो गया। एसपी राजेश सिंह चंदेल की संवेदनशीलता, जन जन के प्रति उनकी बेहतर सोच का ही परिणाम है कि फोर्स के अभाव, साथियों के संक्रमित होने के वाबजूद पुलिस हमारी रातदिन सुरक्षा में जुटी हुई है। हम कितना सहयोग कर पा रहे हैं यह तो हम ही जानें लेकिन पुलिस हमारी जान बचाने दिन रात योद्धाओं की तरह जुटी है। 
यह नम्बर प्लीज कर लीजिये नोट
जो नम्बर जारी किया गया है उसे मोबाइल में सेव कर लीजिये डायरी में नोट कर लीजिये। यह नम्बर है 
7049123434 जिस पर कॉल कर नगरीय क्षेत्र में सीनियर सिटीजन के लिए दवाई से लेकर एबुलेंस उपलब्ध हो सकेगी। 
दरअसल शिवपुरी पुलिस द्वारा शहर में सीनियर सिटीजन हेल्प डेस्क एवं कोविड-19 पेशेंट के लिये इमरजेंसी पुलिस एंबुलेंस सर्विस नंबर 7049123434 शुरू किया गया है। एसपी राजेश सिंह चंदेल द्वारा शिवपुरी शहर हेतु सीनियर सिटीजन हेल्प डेस्क एवं कोविड-19 पेशेंट की मदद करने इमरजेंसी पुलिस एंबुलेंस सर्विस सेवा शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि जो कोई भी सीनियर सिटीजन घर में अकेले हैं और उन्हें जरूरी सामान एवं दवाइयों की आवश्यकता है तथा बाहर जाने में असमर्थ हैं, उनके सहायतार्थ एक हेल्पलाइन नंबर 7049123434 शुरू किया है। जिसमें शिवपुरी पुलिस द्वारा सीनियर सिटीजन के घर पर पहुंचकर उनको दवाईयां एवं आवश्यक सामग्री पहुंचाई जाएगी। 
एम्बुलेंस भी इसी नम्बर से मिलेगी
 कोविड-19 पेशेंट के लिये एमरजेंसी की स्थिति में शिवपुरी सिटी हेतु पुलिस एंबुलेंस सेवा भी शुरू की गई है। कोई भी कोविड पॉजिटिव पेशेंट जिसे हॉस्पिटल जाना अति आवश्यक है। वह नंबर 70491 23434 पर कॉल कर एंबुलेंस बुला सकता है, इसी नंबर पर दोनों सेवाएं शिवपुरी पुलिस की ओर से दी जाएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129