शिवपुरी। नगर की थोक सब्जी मंडी अब सोमवार को खुलेगी। तब तक नगर की कॉलोनियों में हाथ ठेलों से सब्जी का विक्रय जारी रहेगा। ईद के ठीक पहले मंडी व्यवसायी मंडी में ही टेस्टिंग की बात को लेकर नाराज गये हैं। उनका कहना है कि जिस तरह कलक्टर अनुग्रह पी ने नगर पालिका भवन में दो दिन मंडी व्यापारियों ओर गल्ला व्यापारियों के लिये सेम्पल शिविर लगाया था इसी तरह मंडी के अलावा कहीं भी शिविर लगाया जाए जिससे हम टेस्टिंग करा लेंगे। लेकिन मंडी में बाहर से सैकड़ों लोग आते हैं। हम व्यापार करेंगे कि टेस्टिंग करवाएंगे। हमे मंडी के बाहर के व्यक्ति का हमारे मामले में हस्तछेप मंजूर नहीं है। हालांकि मंडी के अध्यक्ष इरशाद राइन ने कहा कि मंडी बन्द 19 मई तक रहेगी लेकिन कोई परेशानी लोगो को हुई तो हम निर्णय बदल भी सकते हैं। हम कोरोना की लड़ाई में जिला प्रशासन ओर लोगों के साथ हैं।
इसलिये बिगड़ी बात
बता दें की मंडी की भीड़ को नियंत्रित करने के निर्देश कलक्टर अक्षय सिंह ने दिये थे। जिसके बाद आकाश शर्मा, एसडीओपी सुजीत भदौरिया, टीआई बादाम यादव, ट्रैफिक इंचार्ज रणवीर यादव ने यह सुझाव जैसे ही दिया व्यापारियों को रास नहीं आया और बात बिगड़ गई।
एसडीएम बोले ठेलों पर रोक नहीं बिकेगी घर घर कोलोनी में सब्जी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें