पिछोर, कोलारस, जिला अस्पताल में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट
शिवपुरी। जिले को कोरोना मुक्त करने के लिये रात दिन एक करने में जुटीं कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया अब 2 और बड़ी सौगात हम सभी को देने जा रही हैं। जिसमें से एक सौगात जिले को एक नहीं बल्कि 2 मोबाइल वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जबकि दूसरी बड़ी सौगात के क्रम में जिले के कोलारस और पिछोर में 1-1 जबकि तीसरा ऑक्सीजन प्लांट जिला अस्पताल में लगने वाला है। इसके साथ ही कोविड ऑक्सिजन वार्ड भी बनेंगे। तो वहीं जिले के अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी जल्द ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद की जा रही है।
-किसी भी जिले से हम आगे
श्रीमंत सिंधिया की यह पहल प्रदेश के किसी भी जिले से अग्रणी है, यहाँ अब तक उपलब्ध कराए गए कोविड जंग के इंतजामों की बात करें तो हम सबसे ऊपर नजर आते हैं। इनमें दवा, ऑक्सीजन, कंस्ट्रेटर, पलँग से लेकर कई अन्य सुविधाओं की हम बात करें तो यह जिला बेमिसाल है। इसका पूरा श्रेय श्रीमंत को जाता है। जिन्होंने कलक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चन्देल और नगर के जागरूक लोगों को साथ लेकर जिले को कोरोना मुक्त करने की मुहिम छेड़कर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह के मंसूबे पूरे किये हैं।
-
आगनबाड़ी का कदम सबसे पहले
इतना ही नहीं जिले में बच्चों को संक्रिमत होने से बचाने के लिये पहले से ही आगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को ट्रेनिग दिलाकर मैदान में उतारा है।
-
झोलाछाप कोविड ट्रेंड
वहीं जिले के करीब 900 से ज्यादा झोला छाप डॉक्टरों को भी लयबद्ध करके यानी वाट्सअप ग्रुप से जोड़ते हुए उन्हें जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिस्वर, डॉक्टर पवन जैन, डॉक्टर एनएस चौहान से ऑनलाइन जूम ट्रेनिग भी दिलवाई है। जिससे ग्रामजन कोरोना से संक्रमित हों भी तो ग्राम में ही ठीक हो सकें।
-
यह सब इंतजाम भी कम नहीं
इसके अलावा जिले भर में पीपीई किट से लेकर हर स्तर पर श्रीमंत सिंधिया ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए आज जिले को 38% संक्रमण से बाहर लाकर 9.49% पर ला खड़ा किया है। जबकि स्वस्थ दर 92.57% हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें