शिवपुरी। जिले में विवाह आयोजन, सामाजिक कार्यक्रम सहित धार्मिक आयोजनों पर पूरी तरह रोक लगी हुई है। वाबजूद इसके कुछ लोग चोरी छुपे विवाह या धार्मिक कार्यक्रम करने की कोशिश करते हैं। प्रशासन चौकस है लेकिन अब जिला प्रशासन ने चोरी से ऐसे कार्यक्रम करने वालों की गर्दन नापने की तैयारी कर ली है। कलक्टर अक्षय सिंह ने आदेश में कहा कि लोग शादी, सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रम करते बाज नहीं आ रहे। कोरोना के खतरे के बीच यह खतरनाक है। हमे टीम गठित कर निगरानी करना पड़ती है। समय, खर्च होता है। इसलिये अब यह खर्चा चोरी से शादी, धार्मिक आयोजन करने वालों से वसूल किया जाएगा। जो 15 से 20 हजार तय किया गया है। इतना ही नहीं कार्यक्रम में शामिल लोग तीन दिन कोरनटाईन किये जायेंगे। उनके सेम्पल लेकर यदि पॉजिटिव मिले तो कार्रवाई अलग से होगी। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले दूल्हा, दुल्हन की ही नहीं पूरे खानदान की जान खतरे में डालते हैं। लोगों को समझना होगा कि यह शुभ आयोजन हालात अच्छे होने पर भी हो सकते हैं। इसलिये कोई भी शादी समारोह आयोजित करने की कोशिश न करे न ही धार्मिक, सामाजिक आयोजन।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें