शिवपुरी। ज्योतिष की दृष्टि से जून 2021 से काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है, अब आने वाला जून का महीना ज्योतिष और ग्रहों की दृष्टि से बहुत ही विशेष हो सकता है क्योंकि इस महीने में *सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल* चार ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करेंगे, इसके साथ ही *शनि अपनी मकर राशि में, राहु वृषभ राशि में और केतु वृश्चिक राशि में* गोचर करते हुए सभी राशियों को प्रभावित करेंगे, चंद्रमा हर सवा २ दिन के बाद अपनी चाल बदलते रहते हैं।
श्री मंशापूर्ण ज्योतिष अनुसार संभावित ग्रहो की गौचर गढना के अनुसार , संवत 2078 के राजा और मंत्री मंगल जैसे ही कर्क राशि में प्रवेश करेंगे और कोरोना महामारी संक्रमण से लोगों को निजात मिलना आरंभ हो जाएगा, मंगल के साथ अमृत संजीवनी के मालिक शुक्र लोगों को राहत प्रदान करेंगे, मंगल के कारण ही लॉकडाउन समाप्त हो सकता है और जनजीवन सामान्य होगा, जून के महीने में कोरोना महामारी के वैक्सीन में वैज्ञानिकों को सफलता मिलेगी तथा बीमारियों के इलाज में सफलता प्राप्त होगी, मंगल ग्रह कर्क और सिंह राशि में अधिक शुभ फल देते हैं।
वैदिक ज्योतिष के सिद्धांत के अनुसार मनुष्य के जीवन में जो भी घटनाएं घटित होती हैं, उनका कारण ग्रहीय दशा, गोचर, उनकी चाल भी है, सौरमंडल में बैठे ग्रह ही यह निर्धारित करते हैं कि आने वाला समय कैसा होगा और मनुष्य जीवन पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा, जून 2021 का महीना ग्रहों के चाल से शुभता वाला साबित होगा, ज्योतिषीय गणना और पंचांग के अनुसार जून2021 के महीने में *सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल* ग्रह की स्थितियों में बदलाव होगा।
ज्योतिष गौचर परिवर्तन अनुसार ग्रहों के सेनापति *मंगल 2 जून 2021 को कर्क राशि में* , राजकुमार *बुध 3 जून 2021 को वृषभ* राशि में आएंगे और , *ग्रहों के राजा सूर्य 15 जून 2021 को मिथुन* राशि में और *मृत संजीवनी के मालिक शुक्र 22 जून 2021* को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, भारतीय ज्योतिष के मुताबिक ग्रह नक्षत्रों का हमारे जीवन पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है, हर ग्रह राशि के अनुसार व्यक्ति के जीवन पर असर डालता है और ऐसे में किसी भी ग्रह का राशि परिवर्तन संबंधित राशि के जातक पर भी अच्छा या बुरा असर डालता है, गौरतलब है कि सूर्य, केतु, राहु से लेकर बुध तक सभी ग्रह अपनी चाल बदलते हैं, जून 2021 में कुल चार ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं।
*ज्योतिष में हम केवल गौचर ग्रहो की चाल अनुसार ओर उनके स्वभाव अनुसार अपना फल देते है । 9 ग्रहो के सम्मिलित फलित अनुसार किसी बात को प्रमाणित नही किया जा सकता लेकिन भविष्य को लेकर आंकलन अवश्य निकालने का प्रयास किया जाता है । क्योंकि हर घटना में ज्योतिष ग्रहो के अलावा , प्रकृति का रूष्ट होना, मनुष्य के कर्म फल, ईश्वरीय कृपा ओर वर्तमान देश काल परिस्थितियों को भी देखा जाता है।
**डॉ विकासदीप शर्मा*
*श्री मंशापूर्ण ज्योतिष** 9425137382

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें