शिवपुरी। न देह काम की न नोट काम के जिसने इस कोरोनाकाल में यह बात समझ ली उसका कोई मुकाबला नहीं। समाजसेवी एसकेएस चौहान ने बताया कि आप सभी की सहृदयता को देखते हुए कमलागंज में अनाथ हुए बच्चों को ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति शिवपुरी द्वारा तात्कालिक सहायता राशि रु 21000/स्वीकृत की गई है। इनकी मां का कोरोना से निधन हो गया था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें