शिवपुरी। बिजली कम्पनी 23 मई की सुबह नगर की महत्वाकांक्षी थीम रोड पर बिजली के पोल एवम लाइन की शिफ्टिंग करने वाली है। इसके लिये 33/11 केवी डाकबंगला उपकेद्र के फीडर कमलागंज ऒर जलमंदिर फीडर की सप्लाई 23 मई की सुबह 7 से 10 बजे तक कुछ घण्टों बन्द रखी जायेगी। इस कारण जलमंदिर और कमलागंज फीडर के इलाके बैंक कॉलोनी, गांधीनगर, कमलागंज, जलमंदिर, नवग्रह मन्दिर, मामू पान गली, वर्धमान शो रूम, बड़ी मस्जिद, मीट मार्किट, कोठी नम्बर 14 के साथ अन्य कुछ इलाके प्रभावित होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें