Responsive Ad Slot

Latest

latest

'नोट कर लीजिये' 'कल 24 को यहां लगेगी' '18 और 46 प्लस' को 'वेक्सीन'

रविवार, 23 मई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
कैपिसिटी 100 से बढ़ा कर
कोलारस की कैपिसिटी 300
बदरवास की कैपिसिटी 200
पिछोर की कैपिसिटी 300
खनियाधाना की कैपिसिटी 200
कर दी है।
18+ के नागरिक स्लॉट बुक कर सकते है।
दिनांक 24/05/2021 हेतु कोविड-19 टीकाकरण सत्र निम्नानुसार आयोजित किये जायेंगे -
लुकवासा-100
खातोरा-100
सिरसौद-100
बमोरकला-100
हेतु सत्र दिनांक 24/05/2021 को प्रातः 8 बजे पब्लिस किये जायेंगे।
-----
शिवपुरी। वेक्सीनेशन के क्रम में 18 प्लस को वेक्सीन लगाई जा रही है। कार्यालय मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी, जिला शिवुपरी ने 24 मई के लिये जिन स्थानों को चिन्हित किया है उनमें जिले की निम्‍न  संस्‍थाओं पर टीकाकरण किया जावेगा।
1- होटल सौनचिरैया, ग्‍वालियर वायपास शिवपुरी रोटरी क्‍लब, शिवपुरी अध्‍यक्ष श्री अमिताभ त्रिवेदी
2- होटल पी.एस. रेसीडेंसी, ग्‍वालियर वायपास शिवपुरी – आयोजक श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिधिंया सेंटर फॉर डबलपमेंट शिवपुरी
3- रामराजा विवाह घर, हवाई पट़टी के पास शिवपुरी –आयोजक श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिधिंया सेंटर फॉर डबलपमेंट शिवपुरी
4- सिफीनेट कॉलेज, डॉ. विश्‍वास के पास महल रोड शिवपुरी - आयोजक श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिधिंया सेंटर फॉर डबलपमेंट शिवपुरी
5- होटल मातोश्री, ग्‍वालियर वायपास शिवपुरी – आयोजक ग्रामीण बैक सेवा समिति शिवपुरी 
6- श्री पार्श्‍वनाथ श्‍वेताम्‍बर जैन मंदिर, महावीर स्‍वामी मार्ग (कोर्ट रोड) दुर्गा टॉकीज के सामने शिवपुरी- आयोजक श्री पार्श्‍वनाथ श्‍वेताम्‍बर जैन मंदिर मूर्ति पूजक संघ शिवपुरी 
7- शिवपुरी पब्लिक स्‍कूल- आयोजक गंगाचल गैस सर्विस श्री राकेश शर्मा 
8- शिव मंदिर टॉकीज, कमलागंज शिवपुरी – आयोजक श्री प्रदीप कुमार श्री पोरूष मित्‍तल 
9- संस्‍कार स्‍कूल, गुरूद्वारा के पीछे महावीर नगर शिवपुरी – आयोजक लायंस क्‍लब अध्‍यक्ष श्री गोपेन्‍द्र जैन 
10- एक्‍साईड शोरूम चौधरी डिस्‍ट्रीब्‍यूटर, हवाई पट़टी के सामने शिवपुरी – आयोजक गहोई वैश्‍य सभा शिवपुरी 
11- अग्रवाल धर्मशाला, बदरवास जिला शिवपुरी – 
12- शासकीय उत्‍कृष्‍ठ बालक हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल करैरा, जिला शिवपुरी 
13- माध्‍यमिक विधालय स्‍कूल क्रमांक २ खनियाधाना जिला शिवपुरी 
14- स्‍वागत गार्डन, जगतपुर कोलारस जिला शिवपुरी – श्रीमंत राजमाता विजयराजे सिंधिया (अम्‍मा महाराज) स्‍वास्‍थ्‍य मिशन – व्‍यवस्‍थापक श्री रामस्‍वरूप रिझारी 
15- शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विधालय नरवर जिला शिवपुरी 
16- शासकीय कन्‍या उच्‍च्‍तर माध्‍यमिक विद्यालय पिछोर जिला शिवपुरी 
17- शासकीय उत्‍कृष्‍ठ उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय पिछोर जिला शिवुपरी 
18- मामा मैरिज गार्डन, सोनीपुरा पोहरी जिला शिवपुरी 
19- अग्रवाल धर्मशाला बैराढ विकासखण्‍ड पोहरी जिला शिवपुरी- आयोजक डॉ. दिनेश अग्रवाल एवं समस्‍त अग्रवाल समाज शिवपुरी 
20- शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विधालय सतनवाडा जिला शिवपुरी 
-
45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिये 24 मई को जिले की निम्‍न  संस्‍थाओं  पर टीकाकरण किया जावेगा  -
 1- वार्ड-12 नालन्‍दा अकादमी, राजेश्‍वरी रोड शिवपुरी 
2- शाासकीय कन्‍या  उच्‍चतर माध्‍यमिक  विधालय कोर्ट रोड शिवपुरी (सिर्फ द्वितीय डोज कोवैक्‍सीन)
3- सरस्‍वती शिशु मंदिर, कोर्ट रोड शिवपुरी 
4- उप स्‍वा केन्‍द्र अकाक्षिरी  (रन्‍नौद की आईडी से )
5- उप स्‍वा.केन्‍द्र बारई 
6- सामु.स्‍वा केन्‍द्र खनियाधाना 
7- प्रा.स्‍वा.केन्‍द्र बामोरकला 
8- प्रा.स्‍वा.केन्‍द्र मुहारी 
9- उप स्‍वा.केन्‍द्र गरेठा
10- उप स्‍वा.केन्‍द्र अछरोनी
11- उप स्‍वा.केन्‍द्र बुधोनराजापुर
12- उप स्‍वा.केन्‍द्र कार्या
13- उप स्‍वा.केन्‍द्र राजगढ
14- ग्राम उकावल उप स्‍वा केन्‍द्र मोहराई की आईडी से 
15- उप स्‍वा.केन्‍द्र चकरामपुर
16- उप स्‍वा.केन्‍द्र खुदावली 
17- पुराना कोर्ट पिछोर 
18- प्रा.स्‍वा.केन्‍द्र मनपुरा
19- प्रा.स्‍वा.केन्‍द्र खोड 
20- उप स्‍वा.केन्‍द्र भोंती 
21- उप स्‍वा.केन्‍द्र बमेरा 
22- मामा मैरिज गार्डन सोनीपुरा पोहरी 
23- उप स्‍वा.केन्‍द्र परीक्षा 
24- मुढेरी 
25- सिरसौद 
26- बडागॉव 
27- कांकर 
28- सुरवाया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129