दिन, वार किये तय, उसी के हिसाब से मंडी में प्याज ला सकेंगे किसान
- सांसद सिंधिया और कोलारस विधायक वीरेंद्र की पहल रंग लाई
शिवपुरी। सशक्त जनप्रतिनिधि हो तो इलाके के किसान, आमजन की परेशानी पल भर में निपट जाए। कृषि उपज मंडी पिपरसमा में प्याज की बन्द खरीदी का मसला जैसे ही इलाके के दो कद्दावर नेताओं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की जानकारी में आया। उन्होंने प्रयास शुरू करते हुए कलक्टर अक्षय सिंह से बातचीत की। नतीजा अगले ही दिन आ गया है। अब 24 मई से प्याज की खरीदी की जाएगी।
इस तरह होगी खरीदी, कौंन कब आएगा किसान मंडी
सोमवार को शिवपुरी और करैरा।
मंगलवार को शिवपुरी व नरवर, बुधवार को पोहरी व खनियाधाना जबकि गुरुवार को बैराड़ व पिछोर, शुक्रवार को कोलारस, बदरवास, रन्नौद, शनिवार को कोलारस, बदरवास, रन्नौद के किसान प्याज बेचने आ सकेंगे।
किसान भाइयों, इन शर्तों का रखिये ध्यान
जिले के किसान साथियों आप मंडी में प्याज तय दिन पर ही विक्रय के लिये लेकर आये। साथ मे सिर्फ एक व्यक्ति को ही लेकर आये। मंडी में एक व्यक्ति ही ट्रेक्टर ट्रॉली के साथ प्रवेश पा सकेगा। सबसे अहम बात आधार कार्ड और खाते की किताब जरूर साथ लेकर आएं, सोसल डिस्टेंस का पालन करना होगा। इधर हम्माल व व्यवसाइयों को भी पहचान पत्र साथ लाना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें