गुना पुलिस की सफलता
25000 के इनामी बदमाश गिरफ्तार
गुना। पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में गुना पुलिस को ₹25,000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। गिरफ्तार किए गए बदमाश काढू उर्फ गब्बर पारदी पर ₹20000 का इनाम घोषित है जबकि वीरेंद्र पारदी पर ₹5000 का इनाम घोषित है बदमाशों से पूछताछ करने पर आरोपियों ने गुना कोतवाली ,गुना कैंट ,धरनावदा, बिनागंज, बदरवास इत्यादि जगहों पर चोरी और डकैती करना स्वीकार किया है तथा दो डकैती सहित 10 चोरियों का खुलासा इनसे पूछताछ के दौरान हुआ है तथा ₹2,25000 का मालमाशरूका भी इनके कब्जे से बरामद किया गया है
गुना पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल, धरनावदा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गजेंद्र बुंदेला, उप निरीक्षक रास बिहारी शर्मा, उपनिरीक्षक मसी खान, सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र चौहान, प्रधान आरक्षक अजेंद्र पाल ,प्रधान आरक्षक दीपक त्रिपाठी,आरक्षक मनोज शर्मा,आरक्षण कुलदीप भदौरिया, आरक्षक माखन चौधरी ,आरक्षक धीरेंद्र राजावत ,आरक्षक हेमंत बाथम ,आरक्षक भूपेंद्र खटीक इत्यादि की सराहनीय भूमिका रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें