शिवपुरी। बिजली कम्पनी 26 व 27 मई की सुबह नगर की महत्वाकांक्षी थीम रोड पर बिजली के पोल एवम लाइन की शिफ्टिंग करने वाली है। इसके लिये 33/11 केवी डाकबंगला उपकेद्र के फीडर कमलागंज ऒर बालाजी धाम फीडर की सप्लाई बन्द रखेगी। जिसमें जलमंदिर फीडर 26 को जबकि बालाजी धाम फीडर के इलाके 27 मई की सुबह 7 से 11 बजे तक सप्लाई बाधित रहेंगे। इस कारण जलमंदिर फीडर के इलाके कमलागंज मामू पान गली, भानु दुबे गली के साथ अन्य कुछ इलाके प्रभावित होंगे। जबकि 27 को बालाजी धाम फीडर के बचोरा, मंशापूर्ण आदि बन्द रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें