शिवपुरी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार के आव्हान पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गृह-गृह गायत्री यज्ञ-उपासना का आध्यात्मिक प्रयोग बुद्ध पूर्णिमा 26 मई,2021को प्रातः 9 से 11 में होने जा रहा है। प्रकृती एवं वायुमंडल का शोधन करने, सारे संसार में सुख-शांति की स्थापना के लिए आयोजित हो रहे इस विश्व स्तरीय कार्यक्रम में पूरे भारत में ही नही बल्कि विश्व के अनेक देशो में लाखो लोग अपने - अपने घरों मे एक ही दिन एक ही समय एक साथ गायत्री यज्ञ करेंगे। वेदमूर्ति, तपोनिष्ठ पं. श्रीराम शर्मा 'आचार्य' एवं माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में शिवपुरी जिले के भी लगभग दो हजार घरो में गायत्री यज्ञ का आयोजन होगा। जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट, शिवपुरी द्वारा लोगो से अपील की गई है कि 26 मई को वे अपने - अपने घरों में गायत्री यज्ञ करके इस विश्व स्तरीय कार्यक्रम में सहभागिता अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें