शिवपुरी। सुभाषपुरा पुलिस ने जूते, चप्पल, फुटवियर एवं अन्य सामान की बिल्टी की आड़ लेकर गुटके एवं सिगरेट का परिवहन करते हुए 2 ट्रक जब्त कर लिए। पुलिस पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी शिवपुरी सुधीर सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना सुभाषपुरा को सूचना मिली की ट्रक क्रमांक एचआर 38 एक्स 1236 एवं ट्रक क्रमांक एचआर 38 एए 1382 उक्त दोनों ट्रकों में जूते चप्पल (फुटवियर) की बिल्टी की आड़ में गुटखा, सिगरेट दूसरे सामान की बिल्टी पर ले जाया जा रहा है। चैक करने पर जय रोड लाइंस के मालिक द्वारा जूते चप्पल फुटवियर एवं अन्य सामान की बिल्टी पर छल पूर्वक गुटके एवं सिगरेट का परिवहन करते हुए शासन के साथ छल किया गया, जो प्रथम दृष्टया धारा 420 34 भादवी के तहत आने वाले अपराधिक कृत्य में होने से उक्त माल ट्रक क्रमांक एचआर 38 एए 1382 एवं ट्रक क्रमांक एचआर 38 एक्स 1236 को मय कागजों के कीमत 10000000 रुपए लगभग विधिवत जप्त किया गया। प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक मनीष सिंह जादौन, सहायक उपनिरीक्षक आरके सगर, सहायक उपनिरीक्षक आशीष खन्ना, सहायक उपनिरीक्षक परवेज खान, कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक भूलन सिंह, आरक्षक रामबरन सिंह, देवेंद्र मीणा, सैनिक प्राण सिंह का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें