दतिया। देश ही नहीं विदेश तक ख्यातिनाम चमत्कारिक दतिया मां पीताम्बरा पीठ पर आज एक बड़ी घटना घटित हुई है। आज शाम पीठ से चंद कदम पहले लाल पत्थर से कुछ समय पहले निर्माण कराए गए दो विशाल द्वार ट्रेक्टर की टक्कर से धराशाई हो गए हैं। इस दौरान गेट के पास खड़े वाहन दब गए जबकि जनहानि की फिलहाल खबर नहीं है। बता दें कि बजनी पत्थर से बने यह दोनों प्रवेश द्वार का निर्माण एक साथ हुआ था। आज जैसे ही ट्रेक्टर ट्रॉली टकराये किसी ताश के पत्तो की तरह दोनों गेट जमीन पर आ गिरे। लॉक डॉउन के चलते सड़क पर आवाजाही कम थी इसलिए बड़ा हादसा टल गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें