शिवपुरी। नगर से 10 किमी दूर स्थित अन्नी शर्मा के फार्म पर पीवीसी पाइप में जबरदस्त आग भड़क गई। उन्होनें किसी कम्पनी को यह फार्म किराये पर दे रखा है। किसी देव शर्मा के बताए जा रहे पाइपों में आग कैसे लगी पता नहीं लेकिन जोरदार आग खेतों में रखे सैकड़ों पाइप में ऐसी लगी थी कि बुझाने के लिये नपा की 2 दमकल स्टाफ के साथ पहुंची और बड़ी मुश्किल से आग बुझाई। लाखो के नुकसान की बात कही जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें