अमोला। (सोनू सेन की रिपोर्ट) सिरसौद पर कल ट्रक की आग में 3 लोग जलकर मर गए थे। 1 मासूम जीवित बच गया लेकिन जलकर 3 की नहीं बल्कि 4 की मौत हुई क्योंकि बाइक सवार महिला गर्भवती थी और सिरसौद के अस्पताल में चेकअप के लिये जा रही थी इसी दौरान मौत के मुंह में समा गई। उंक्त सभी घटना स्थल से कुछ दूर ग्राम शिला नगर के रहने वाले जाटव थे लेकिन घटना के कई घण्टों बाद भी उनको खबर नहीं लगी थी। आज सुबह वे लोग पुलिस से मिले और मासूम को साथ ले गए। घटना के बाद एसपी राजेश चन्देल मौके पर पहुंचे थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें