शिवपुरी। जिले से कोरोना की विदाई और जन जन की हिफाजत में जुटी तिकड़ी ने अब नगर के महत्वपूर्ण भीड़ वाले स्थलों पर वेक्सीनेशन केम्प लगाने का प्लान जारी कर दिया है। मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देश पर कलक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चन्देल ने तय किया कि अधिक लोगों के संपर्क में आने वाले नगर के लोगों को वेक्सीनेशन कर सुरक्षित किया जाए। इनमें थोक सब्जी मंडी, बस स्टैंड, ऑटो यूनियन, रेडीमेड वस्त्र, दुग्ध विक्रेता शामिल हैं। नगर के लोगों का कहना है कि श्रीमंत की अगुवाई में यह अभिनव प्रयोग कोरोना की विदाई तय करेगा।
थोक सब्जी मंडी में वेक्सीन
थोक सब्जी मंडी में अध्यक्ष इरशाद राइन, वासित अली के निर्देशन में केम्प लगेगा।
बस स्टैंड पर केम्प
नए बस स्टैंड पर कल वेक्सिन केम्प मुकेश चौहान, यूनियन अध्यक्ष रणवीर यादव, शैलेन्द्र चौहान के नेतृत्व में लग रहा है।
ऑटो यूनियन का केम्प
नगर के 3 हजार से ज्यादा ऑटो चालको को भी वेक्सीन लगने की शुरुआत हो रही है। कल यूनियन अध्यक्ष बनबारी धाकरे के नेतृत्व में वेक्सीन लगाई जाएगी।
आज 3 बजे स्लॉट बुकिंग कीजिये
31 मई को 18+ के नागरिकों के ऑनलाईन स्लॉट कोविड-19 टीकाकरण हेतु आज 3 बजे स्लॉट बुक किये जा सकेंगे। शहरी क्षेत्र शिवपुरी में निम्नानुसार कैम्प लगाये जायेंगे –
1- होटल सौनचिरैया, ग्वालियर वायपास शिवपुरी – रोटरी क्लब, शिवपुरी अध्यक्ष श्री अमिताभ त्रिवेदी
2- होटल मातोश्री, ग्वालियर वायपास शिवपुरी – भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे
3- एम स्क्वार मॉल, ओबीसी बैक के सामने न्यूब्लॉक शिवपुरी – जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी
4- कस्टम गेट खॉरा कुआ उत्सव समिति – अग्रिम समाज सेवी संस्थान शिवपुरी
उक्त सत्रों हेतु आज 30/05/2021 को दोपहर 03 बजे पब्लिस किये जावेगें ।
-
इनके अलावा यहां भी होगा वेक्सीनेशन
दिनांक 31/05/2021 को 18+ के नागरिकों के विभिन्न व्यवासयिक/सामजिक/अन्य संगठन हेतु ऑन स्पॉट स्लॉट कोविड-19 टीकाकरण हेतु शहरी क्षेत्र शिवपुरी में निम्नानुसार लगाये जायेंगे –
1- कार्यस्थल सत्र -श्री पारसनाथ शेताम्बर जैन मंदिर, दुर्गा टॉकीज के सामने शिवपुरी – जैन समाज हेतु आयोजक श्री पारसनाथ शेताम्बर जैन श्रीसंघ के निर्देशन में श्री पारसनाथ जैन पाठशाला परिवार द्वारा
2- कार्यस्थल सत्र - भारतीय विधालय, ग्वालियर वायपास के पास शिवपुरी – अखिल भारतीय पाल महासभा शिवपुरी
3- कार्यस्थल सत्र -कोली समाज धर्मशाला संजय कॉलोनी शिवपुरी- अखिल भारतीय कोली समाज शिवपुरी
4- कार्यस्थल सत्र -राठौर प्लाजा कमलागंज शिवपुरी- राठौर युवा जाग्रति मंच द्वारा दूधडेयरी विक्रेता हेतु
5- कार्यस्थल सत्र- कम्यूनिटी हॉल, गांधी पार्क शिवपुरी – टेक्सी ऑपरेटर यूनियन द्वारा अध्यक्ष बनवारी लाल धाकरे
6- कार्यस्थल सत्र- होटल सनराईज कोतवाली रोड शिवपुरी –रेडीमेड कपडा एसोशियेशन द्वारा
7- कार्यस्थल सत्र- न्यू बस स्टेण्ड पोहरी रोड शिवुपरी- बस ऑपरेटर यूनियन अध्यक्ष श्री मुकेश सिंह चौहान
8- कार्यस्थल सत्र- राजेन्द्र मेमोरियल स्कूल नबाब सहाब रोड शिवुपरी – प्रायवेट स्कूल एसोशियेशन शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें