शिवपुरी। नगर के कमलागंज इलाके वाले वार्ड 32 में पेयजल की किल्लत मड़ीखेड़ा भी दूर नहीं कर पाई। कर लेती तो शायद यहाँ पानी के लिए जंग के हालात न होते। पानी के एक टैंकर पर 50 परिवार की उम्मीद भीड़ बढ़ा रही है। यहां कोरोना के एक मरीज की मौत हुई उसके दस कदम पर टैंकर से पानी भरने भारी भीड़ जुटी नजर आती है। बोलती तस्वीर गवाह हैं कि नपा की मड़ीखेड़ा टीम को यह जल संकट दूर करना चाहिये। जिससे संक्रमण के खतरे को टाला जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें