गुना पुलिस की बड़ी सफलता
गुना। गुना पुलिस ने 39,000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा के मार्गदर्शन में विगत दिनों गुना जिले की आरोन में हुई डकैती का पर्दाफाश करने की साथ गुना पुलिस को घटना को अंजाम देने वाले कंजर गिरोह के 3 सदस्यों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल हुई है। वारदात को अंजाम देने वाले इन आरोपियों पर गुना पुलिस की तरफ से ₹30000 का इनाम घोषित था जबकि एक आरोपी पर अशोक नगर पुलिस की तरफ से ₹9000 का इनाम घोषित था। आरोपी के कब्जे से लूटा हुआ माल भी पुलिस ने बरामद किया है
बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी में टीआई बलवीर सिंह , टीआई अवनीत शर्मा ,कुंभराज थाना प्रभारी राम शर्मा ,साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल , आरक्षक राजकुमार रघुवंशी आरक्षक देवेंद्र रघुवंशी आरक्षक माखन चौधरी ,आरक्षक कुलदीप भदोरिया ,आरक्षक भूपेंद्र खटीक की महत्वपूर्ण रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें