तड़के लगी आग से तीन मंजिला मकान समान सहित स्वाहा
चोरी का शक, चोरी के बाद लगाई आग
गृहस्वामी कोरोना इलाज हेतु ग्वालियर के अपोलो हॉस्पिटल में उपचाररत
नगर के नगरिया कॉलोनी में तड़के 3:30 बजे की घटना
पिछोर। ( राजेश राजौरिया की रिपोर्ट)
इसे बिडम्बना ही कहँगे कि जिस घर के मुखिया की जान पर बन गई हो। वह ग्वालियर कोरोना से जंग लड़ रहा हो। परिजन गाँव गए हैं और पीछे से 3 मंजिल भवन में आग से सब कुछ राख हो जाये। ऐसा ही दिल दिखाने वाला अग्निकांड आज पिछोर नगर के कॉलेज चौराहा पर स्टेट बैंक शाखा के नजदीक नगरिया कॉलोनी में 15 मई की रात तड़के 3:30 बजे घटित हुआ। लोगों के अनुसार एक जोरदार धमाका हुआ। कॉलोनी में निवासरत लोग सहम के उठ गए, देखा तो एक तीन मंजिला इमारत धू-धू कर जल रही थी।
नगरिया कॉलोनी निवासी मुकेश निगोती पुत्र स्व.नारायणदास निगोती के तीन मंजिला मकान में भड़की आग से तवाह हो गया। जबकि मकान मालिक कोरोना पॉजिटिव होकर ग्वालियर अपोलो अस्पताल में उपचार करा रहे है। ग़नीमत थी कि मकान में कोई और परिवारजन मौजूद नही था। जनहानि टल गई। मल्हावनी के मूल निवासी निगोती परिवार में जहां मुखिया गवलियर हैं तो वहीं अन्य सदस्य विगत दिवस हुई मौत के बाद अपने पैतृक गांव मल्हावनी में थे। परिवार द्वारा आशंका जताई जा रही है कि सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरों ने घर में रखे गैस सिलेंडरो में आग लगाई है जिसके चलते भड़की आग से तीन मंजिला मकान मय सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सामान खाक हो गया। तड़के हुई इस घटना की जानकारी पुलिस तथा नगरपरिषद को दी गई, जिस पर नगरपरिषद सीएमओ राघवेंद्र सिंह पालिया अमला लेकर फ़ायर बिग्रेड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाया, पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को संज्ञान में लेकर जांच में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें