Responsive Ad Slot

Latest

latest

'3 घण्टे बीमार माँ को भर्ती कराने सड़क पर खड़ी रही पत्रकार शालू', 'सांसद सिंधिया' ने कराया 'अस्पताल में भर्ती', तो 'मंत्री सिंधिया' ने 'बंधाया ढांढस'

गुरुवार, 20 मई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। कोई हैरान परेशान अपनी माँ के इलाज के लिये अस्पतालों के चक्कर काटकर थक गया हो, सड़क पर खड़ा हो और मरीज की हालत खराब होती चली जाए तो जरा सोचिये क्या होगा। उसे कोई मंजिल नजर न आये ऐसे में मंत्री से लेकर कलक्टर तक तत्काल सुध लेकर उस मरीज को अस्पताल में भर्ती करा दें तो धन्यवाद तो बनता है।
जी हां, आज शिवपुरी की दबंग पत्रकार शालू गोस्वामी के साथ ऐसा ही कुछ घटा की सुनकर रोंगटे खड़े हो जाये। उसकी माँ बीमार हैं। जो गवलियर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थीं। बीती रात जब उन्हें किसी दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह मिली तो उन्होनें छुट्टी कराई। हैरानी तब हुई जब दूसरे अस्पताल ने भर्ती से इंकार कर दिया। ऑक्सीजन की अत्याधिक आवश्यकता वाली शालू की माँ की हालत बिगड़ने लगी। 3 घण्टे तक अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद सड़क पर खड़ी शालू टूट चुकी थी। वह कहती है कोई रास्ता नजर नहीं आया तो वह रोने लगी। इसी बीच शिवपुरी के पत्रकार साथियों को पता लगा तो वे हरकत में आये। सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ा। तभी दिल्ली में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को जानकारी मिली तो उन्होंने मंत्री प्रद्युम्न तोमर को सक्रिय किया। फिर मंत्री तोमर और ग्वालियर कलक्टर ने मिलकर शालू को ग्लोबल अस्पताल में दाखिला दिलवाया। जिसने रात को हां कहकर सुबह इंकार किया था। शालू ने राहत की सांस ली। अब उसकी माँ का उपचार जारी है और शाम तक सुधार नजर आया। लेकिन रात 9:30 बजे उनका निधन हो गया। शायद इलाज में देरी ने उनकी जान ले ली। 
 सिंधिया ने किया फोन
कोरोनाकाल में सिंधिया परिवार लोगों के लिये ढाल बनकर उभरा है। यह ऑक्सीजन, रेमडिसिवर से लेकर अस्पताल के इंतजाम, भर्ती कराने के प्रयास के चलते जन मानस के बीच सिंधिया परिवार की छवि निखरी है। आज जब शालू परेशान हुई तो सांसद सिंधिया ने उन्हें अस्पताल भर्ती कराया जबकि मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शालू से फोन पर बात कर उसका होंसला बढ़ाया। बकौल शालू उन्होनें माँ के लिये पूरी शक्ति से धैर्य रखकर इलाज कराने की बात कही। 
मेरे लिए देवता सिंधिया
सिंधिया परिवार ने आज मेरे लिये और मेरी माँ के लिये जो किया कभी भूल नहीं सकूंगी। उन्होंने देवता की तरह मेरी मदद की। उनका एहसान सदैव मानूँगी। 
पत्रकारजगत की तरफ से शुक्रिया
शिवपुरी के पत्रकारजगत ने सिंधिया परिवार के दोनों नेताओं का आभार ओर शुक्रिया अदा किया। इस समर में सिंधिया परिवार के सदस्यों ने कई पत्रकारों की बढ़ चढ़कर मदद की। समय पर दवाई, भर्ती, ढांढस बंधाया है। विपिन शुक्ला को पॉजिटिव रहते मंत्री सिंधिया ने लगातार बात कर होंसले से कोरोना को हराने की प्रेरणा दी। अक्षय भंसाली ने भी फोन पर ऊर्जा प्रदान की। जबकि सांसद सिंधिया ने भी बात की जबकि बाद में विपिन शुक्ला के ससुर बीआर शर्मा के लिये सुपर सुपरस्पेसलिटी अस्पताल में पलँग एलॉट कराया। इधर अशोक अग्रवाल के भाई अनिल अग्रवाल को भी समय रहते मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सुपर स्पेसिलिटी में भर्ती कराया। कुल मिलाकर शिवपुरी के पत्रकार साथी सिंधिया परिवार के शुक्रगुजार हैं। 
( Hide )

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129