शिवपुरी। थाना देहात के चर्चित मझेरा इलाके में आज रात 3 बजे 5 के आसपास कंजरों ने एक आयशर चालक से 5 हजार की लूट कर ली। चालक के अनुसार आगे आकर ट्रक रुकवाया। फिर मारपीट कर लूट लिया। तमन्ना होटल से 1 किमी दूर हुई वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें