जैन समाज द्वारा खनियांधाना के सरकारी अस्पताल में चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट की गई
- भाजपा नेताओं ने भी राशि एकत्रित कर एक मशीन व दो बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर दिए
( खनियांधाना से सचिन मोदी की रिपोर्ट )
खनियाधाना। शिवपुरी जिले में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है जिसके चलते आए दिन ऑक्सीजन की कमी से मरीज परेशान होते देखे जा रहे हैं तथा यह परेशानी मात्र जिला स्तर पर न होकर अब यह तहसील व ग्रामीण क्षेत्र पर मैं पहुंच गई है । कोरोना महामारी के चलते बढ़ी ऑक्सीजन की डिमांड के बीच खनियाधाना सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर आज समाजसेवियों के द्वारा 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट की गई है। जिनमें चार मशीनें जैन समाज के सहयोग से नंदीश्वर स्वास्थ्य सेवा समिति द्वारा तथा एक मशीन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भेंट की गई । इसके अलावा भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष भानु जैन ने अपनी पिताजी की स्मृति में दो बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर भी सरकारी अस्पताल में भेंट किए । हालांकि ऑक्सीजन की डिमांड ज्यादा है, लेकिन फिर भी कुछ राहत मिलेगी। कंसंट्रेटर मशीन के माध्यम से सीधे ऑक्सीजन पहुंच जाएगी। पिछले मंगलबार को भाजपा नेता प्रीतम लोधी सहित भानु जैन ने अस्पताल का निरीक्षण किया था इस दौरान उन्होंने उपस्थित डाक्टरों से चर्चा कर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। तब जानकारी मिल पाई थी खनियांधाना के सामुदायिक चिकित्सालय में ऑक्सीजन की सुविधा नहीं है । इसकी प्रेरणा लेकर भाजपा नेता सुरेंद्र कोठादार ने संपर्क करके दुबई निवासी अनुपमा जैन पत्नी श्री राकेश जैन ने दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन , एक मशीन बाबूलाल आदेश जैन वत्सल परिवार खनियांधाना की ओर से तथा एक मशीन कपूरचंद अक्षय अरविंद वत्सल परिवार खनियांधाना सहित दो बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर डॉ सुरेश चंद्र जी की स्मृति में भाजपा नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष भानु जैन की ओर से तथा एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भारतीय जनता पार्टी मंडल खनियांधाना की ओर से राशि एकत्रित कर आज अस्पताल पहुंचकर भेंट की गई । इस अवसर पर एसडीएम राजन बी नाडिया , तहसीलदार गोविंद सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी आलोक भदौरिया, सीएमओ हरिराम यादव, बीएमओ डॉ अरूण कुमार झस्या ,भाजपा नेता पीतम सिंह लोधी, सत्य प्रकाश भरदेलिया, हरभजन लोधी, बृजेंद्र चौबे, कुलदीप सिंह चौहान, चंद्रशेखर पुरोहित, मंगल सिंह लोधी, रईस यादव आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें