मत कीजिये लापरवाही, प्लीज मान जाइये
राजगढ़। पचोर के एक परिवार पर वज्र टूट पड़ा। जिस बेटे की शादी सरकारी प्रतिबंध के वाबजूद कोरोना प्रोटोकॉल से सीहोर के एक मन्दिर में की, वह दूल्हा शादी के 4 दिन बाद हो पॉजिटिव हो गया। उसकी भाभी भी पॉजिटिव आई। दूल्हे को भोपाल भर्ती किया गया यहां ठीक 23 दिन बाद वेंटिलेटर पर उसकी मौत हो गई। शादी के तमाम सपने बिखर गए। दुल्हन शादी के 23 दिन बाद 17 मई को विधवा हो गई। लोगों ने कहा कि कोरोनाकाल निकलने के बाद शादी होती तो शायद यह वज्रपात न होता। बता दें कि पचोर निवासी अजय शर्मा की शादी 25 अप्रैल को हुई थी। नरसिंहगढ़ के मोतीपुरा ग्राम निवासी अन्नू शर्मा के साथ उसने फेरे लिये थे।
दूल्हे का भैया बोला मत करना अभी कोई शादी
अपने भाई को खोने के बाद टूट गए अजय के भाई त्रलोक शर्मा व रिश्तदारों ने कहा कि हमने कोरोना प्रोटोकॉल का पॉलन किया फिर भी कोरोना संक्रमण से नहीं बच पाए अपने जिगर के टुकड़े को खो दिया। किसी तरह की रिस्क मत लीजिये। न शादी कीजिये न अन्य कोई अयोजन। जरा सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है।
तो फिर चोरी छुपे में तो रिस्क ही रिस्क
अजय ने कोरोना प्रोटोकॉल से शादी की। तब भी आज दुनिया मे नहीं है। सोचिये जो लोग चोरी छुपे शादियां कर रहे हैं या सोच रहे हैं वे किस हद तक कोरोना को निमंत्रित कर रहे होंगे। सो प्लीज मत कीजिये शादियां।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें