शिवपुरी। गहोई वैश्य समाज दिनारा के प्रतिष्ठित व्यवसायी, श्री कमलेश्वर महादेव मंदिर समिति करारखेडा के अध्यक्ष रामदास सोनी टीला वालों व श्रीमती कृष्णा सोनी अध्यक्ष महिला मण्डल दिनारा ने अपने प्रपोत्र ईशान (गोलू) पुत्र रानू सोनी, रोकी सोनी ने ईशान के जन्मदिन पर दिनारा के शासकीय अस्पताल पीएचसी को चार एडजस्टेबल लिफ्टिंग पलंग, फोम के गद्दे, तकिए, पलँग पॉश भेंट किये। इस दौरान मेडिकल आफीसर डाक्टर अरविंद अग्रवाल और उपस्थित समस्त स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को सौपकर दिनारा अंचल के मरीजों को शासकीय अस्पताल के माध्यम से कुछ सहयोग करने की नेक पहल की। उनकी इस पहल का दिनारा स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल आफीसर सहित स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वागत कर ईशान के जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी। इस नेक कार्य का दिनारा सहित अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश बंधु, महासभा के पदाधिकारियों में राकेश नीखरा, दिनेश गेडा, संजय निगोती, चौरासी क्षैत्र महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे, चौरासी क्षैत्र सभा अध्यक्ष शिवशंकर सेठ, उपाध्यक्ष केके रूसिया सहित समस्त चौरासी क्षैत्र गहोई वैश्य समाज ने शुभकामनाएं बधाइयां दी है।

मंदिरों में दान करने की जगह अब लोग सामाजिक उत्थान के प्रति दान कर रहे हैं सराहनीय है
जवाब देंहटाएं