शिवपुरी। नगर में बीती रात आई तेज आंधी से कई जगह नुकसान हुआ। टीनशेड, टँकी, शाइन बोर्ड उड़ गए लेकिन सबसे बड़ी आफत बिजली कम्पनी पर टूटी। राजेश गोस्वामी के घर के बाहर एक विशाल पेड़ लाल कॉलेज की दीवार पर गिर गया। साथ मे 4 33/11 की लाइन भी टूट गईं। रात को नपा की टीम के सहयोग से पेड़ हटाया गया। पोल नए लगाकर कई जगह से टूटी लाइन को आज शाम तक जोड़ा जा सकेगा। एई नरेंद्र सिंह ने बताया कि कई टीम लगाकर लाइन को दुरुस्त करवा रहै हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें