शिवपुरी। कोरोना के कोहराम के बीच सोमवार की शाम नगर के ख्यातिनाम डॉक्टर आरपी सिंह संचालक एमएम अस्पताल के एक संदेश ने हैरान कर दिया। उनका कहना है कि ऑक्सीजन के 500 बेड की शिवपुरी में दरकार है। जिले के आला अधिकारी और जिमेदारों को तुरंत इस दिशा में कदम बढ़ाना चाहिये। बता दें कि डॉक्टर सिंह अस्थि रोग विशेषज्ञ हैं और एक समय शिवपुरी के जिला अस्पताल में सेवारत रहे हैं। बाद में बीआरएस लेकर खुद के एमएम अस्पताल की नींव रखी। उनके चिकित्सा अनुभव का लाभ जिले भर के मरीजों को मिला और मिल रहा है। आधुनिक मशीनें लाने से लेकर बाहर के कुशल नामचीन डॉक्टरों को केम्प में बुलाकर जिले के मरीजों के जटिल रोग का उपचार एक समय एमएम अस्पताल की छत के नीचे ही शुरू किया गया था। जिले की भौगोलिक परिस्थिति से पूरी तरह बाकिफ और हर स्थिति से अवगत डॉक्टर सिंह 500 ऑक्सीजन बेड का संदेश गंभीरता की तरफ इशारा जान पड़ रहा है। इस संबंध में हमने जिले के पालनहार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, कलक्टर अक्षय सिंह को यह संदेश मूलतः प्रेषित कर अवगत करा दिया है।
यह भेजा है संदेश
Shivpuri is in need of at least 500 oxygen beds!!!! Please spread the information and urge administrators to make arrangements.
Dr. R.P singh , M.M. hospital shivpuri

सही कह रहे है
जवाब देंहटाएं