शिवपुरी। बीआरसीसी शिवपुरी में बीते रोज वेक्सीनेशन केम्प आयोजित किया गया। जिसमें अब तक जिले में एक दिन में, एक जगह, सबसे ज्यादा वेक्सीन लगाने का रिकॉर्ड कायम हुआ। बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर की अगुवाई में 500 शिक्षकों को वेक्सीन लगाई गई। तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडे एवं जिला शिक्षा केंद्र के मार्गदर्शन में 18+से 45 वर्ष हेतु शिक्षक एवं उनके परिवारजनों का वेक्सिनेसन कार्यक्रम बीआरसीसी कार्यालय में हुआ।
इनका रहा सहयोग
राज रियल स्टेट डेवलपर्स एवं राजेन्द्र पिपलोदा जिला अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी सयुक्त मोर्चा, शिवपुरी के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें आज दिनांक की स्थिति में बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर एवं उनकी टीम के सहयोग से रिकॉर्ड तोड़ वेक्सीनेसन हुआ।
इस दौरान कलेक्टर अक्षय सिंह व एसपी राजेश सिंह चंदेल ने सेंटर का भ्रमण कर रिकॉर्ड तोड़ वेक्सीनेसन के लिए बीआरसीसी तोमर एवं उनकी टीम को बधाई दी, जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पाण्डेय द्वारा वेक्सीनेसन केंप के सफल आयोजन हेतु बधाई दी। डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक शिवाँगी अग्रवाल के द्वारा केंप के सफल आयोजन हेतु खुशी जाहिर की गई।
बीजेपी अध्यक्ष के हाथों हुई शुरुआत
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजू बाथम द्वारा सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलित कर केम्प की शुरुआत हुई। उन्होंने केंप के सफल आयोजन हेतु बधाई दी। क्राइसिस मेनेजमनेट कमेटी सदस्य हरवीर सिंह रघुवंशी द्वारा केंप के सफल आयोजन हेतु बीआरसी अंगद सिंह तोमर एवं टीम का सम्मान कर बधाई दी। आलोक इंदोरिया वरिष्ठ पत्रकार , भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष केपी परमार उपस्थित रहे। चिकित्सा विभाग के पधारे एमआईएस सुनील जैन एवं सिस्टर आरती कबीर को कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र पिपलोदा एवं बीआरसी शिवपुरी अंगद सिंह तोमर द्वारा सम्मानित किया गया। टीकाकरण के सफल संचालन में अरविन्द वर्मा बीएसी, सुनील राठोर बीएसी, प्राचार्य संतोष व्यास, प्राचार्य उमेश करारे, एमआईएस समन्वयक हेमंत खटीक, एमआरसी प्रदीप शर्मा, जन शिक्षक रविन्द्र द्विवेदी, जन शिक्षक अरविन्द सरैया, जन शिक्षक मनोज खत्री, जन शिक्षक निर्मल जैन, जन शिक्षक विपिन पचोरी, दिनकर नीखरा, दीवान शर्मा, अनिल चोकसे, कुलदीप भार्गव, भृत्य अखिल एवं दाँगी का विशेष सहयोग रहा। बीआरसी अंगद सिंह तोमर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार पाण्डेय एवं जिला परियोजना समन्वयक शिवाँगी अग्रवाल एवं टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय ऋषिस्वर का आभार माना। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में राज रियल स्टेट डेवलपर्स एवं राजेन्द्र पिपलोदा जिला अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी सयुक्त मोर्चा, शिवपुरी का पूर्ण योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें