Responsive Ad Slot

Latest

latest

'शक्तिशाली संगठन' का 'शक्तिशाली काम', '50 से अधिक योद्धा नर्स व स्टाफ को किया 'सम्मानित'

गुरुवार, 13 मई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर कोरोना से पीड़ित मरीजों का इलाज कर रही सिस्टर्स का सम्मान किया 
- नर्स मरीजों को ठीक करने में अपना दिन-रात एक कर रही हैं -डाक्टर पवन जैन
शिवपुरी। कोरोनाकाल में पिछले एक वर्ष से अधिक समय से हम देख रहे हैं कि नर्स मरीजों को ठीक करने में अपना दिन-रात एक कर रही हैं। यदि दुनिया में नर्सिंग का पेशा न होता तो आज इस महामारी में हम सभी का जीवन और भी संकट में होता। आज नर्से कई सारी जानों को बचा रही हैं, कई सारे लोगों के लिए उम्मीद की किरण हैं। नर्सों का भी अपना परिवार होता है लेकिन वे काम को लेकर इतनी कर्तव्यनिष्ठ होती हैं कि वे अन्य किसी चीज की परवाह नहीं करती हैं। यह कहना था जिला चिकित्सालय के कोविड प्रभारी डॉक्टर संजय ऋषिस्वर का उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल अगर अपनी अच्छी सेवा दे रहा है तो इसका एकमात्र कारण हमारे जिला अस्पताल की अच्छी नर्स है।  नर्सों को सिस्टर का भी संबोधन दिया जाता है आज शाक्तिशाली महिला संगठन द्वारा आयोजित कोरोना से पीड़ित मरीजों की सेवा में लगे कोरना योद्धा नर्सों का सम्मान कार्यक्रम जिला चिकित्सालय में किया । सिविल सर्जन डॉक्टर राजकुमार ऋषिस्वर ने सभी नर्सों को बधाई दी एवं बताया कि
दुनिया की पहली नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल दुनिया की पहली नर्स  थी 12 मई को फेलोरिंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था, जो कि आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक थीं। यह एक वजह है कि इनके जन्मदिवस के अवसर पर इस दिन को मनाने का निर्णय लिया गया।  जिला चिकित्सालय के डॉ पवन जैन ने उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने का उद्देश्य
डॉक्टर पवन ने कहा कि नर्स अपने पूरे ज्ञान, अनुभव और मेहनत से एक मरीज की देखभाल करती हैं। नर्सों के बिना स्वास्थ्य सेवाएं अधूरी है। रोगियों की देखभाल करना इतना आसान नहीं होता है इसलिए नर्सों को इसके लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। अक्सर डॉक्टरों के आगे नर्सों को इतना महत्व नहीं दिया जाता है लेकिन किसी भी मरीज के स्वस्थ होने में नर्सों का जो योगदान है, उसे हम भूल नहीं सकते हैं। नर्सों के काम को समझना, समाज में अधिक लोगों को इस पेशे के लिए प्रोत्साहित करना और सम्मान देना इस दिन का मुख्या उद्देश्य है। आरएमओ डॉक्टर अनूप गर्ग ने कहा कि प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के लिए एक विषय तय किया जाता है। इस वर्ष का विषय 'नेतृत्व के लिए एक आवाज: भविष्य के स्वास्थ्य के लिए दृष्टि' रखा गया है। इस विषय के आधार भविष्य में नर्सों का स्वास्थ्य सेवा में महत्व और नेतृत्व को लेकर काम किया जाएगा। शक्तिशाली महिला संगठन बधाई के पात्र है जिनकी टीम ने आज हमारे जिला चिकित्सालय की 47 स्टाफ नर्स, 5 सीनियर एएनएम एवम् 5 सीनियर सीएचओ को सम्मानित किया। इनमें टीशा, आफसा, अंकिता मार्को, रिंकू सिसोदिया, आयशा, रजनी, दीपक, सुनील, शान्ति शरण, जितेंद्र शर्मा, प्रिया, सायला, पूजा प्रियंका, निकिता, मोहिनी, मोनिका, मीना, मीनाक्षी अनामिका, सुननी, रहीम ,मेघा, छाया, रिंकू, सपना, ज्योति, सीमा, प्रियंका, अलका गुप्ता, अंकिता साहू, मीना, मनीषा, सरोज, आरती, दीपिका, अनीता अरुणा, रूपाली, पूजा, सरस्वती रीटा  साबिया, प्रतिमा, खुशबू, पुष्पलता, पूनम, रागिनी, जागृति सीमा एवम् नम्रता आदि सिस्टर ट्रॉफी, सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट देकर मुख्य अतिथि डॉ पवन जैन, डॉ संजय ऋषिस्वर, डॉ राजकुमार ऋषिस्वर, डॉ दिनेश अग्रवाल, डॉक्टर संतोष पाठक, डॉ अनूप गर्ग एवम् रवि गोयल द्वारा सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129