पिता स्वर्गीय रामनारायण लहरी की स्मृति में भेंट की राशि
शिवपुरी। नगर के जानेमाने सेवानिवर्त एसडीओपी सुरेश सिंह सिकरवार ने अपने पिता स्वर्गीय रामनारायण लहरी की स्मृति में 51000 की राशि दान की है। दिव्यांग हितार्थ काम कर रही समाजसेवी संस्था मंगलम को यह राशि उन्होंने चेक के माध्यम से भेंट की। उनके पिता एसडीओपी से रिटायर होने के बाद जिन समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े उनमें मंगलम पहले क्रम पर रही। नपा के 3 बार अध्यक्ष रहे स्वर्गीय सेठ सांवलदास गुप्ता, वयोव्रद्ध पूर्व नपाध्यक्ष गणेशीलाल जैन आदि से उनके मधुर सबन्ध रहे। नगर के मानस भवन की विशाल बिल्डिंग के निर्माण में भी स्वर्गीय लहरी ने सहयोग राशि भेंट की थी। उनके सुपुत्र सुरेश सिकरवार ने राशि दान करते हुए कहा कि यह राशि मंगलम की निःशुल्क खानपान एवं दवा सेवाओं के लिए दी जा रही है।

आदरणीय भाई साहब हमेशा ही जनहितकारी कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते रहे है ऐसे संस्कार उन्हें अपने स्वर्गवासी पिता श्री रामनारायण लहरी जी सानिध्य में मिले।।
जवाब देंहटाएंउम्मीद&आशा करता हु कि भाई साहब सदैव परोपकारी कार्यों में ऐसे ही सहयोग करते रहेंगे🙏🙏🙏👍👍👍