शिवपुरी। कोरोना आपदा के समय शिवपुरी में ऑक्सीजन एक बहुत बड़ी समस्या के रूप में उभरी और तब शिवपुरी जिले की यशस्वी विधायक एवं मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने इसको एक चुनौती के रूप में लिया। उन्हीं की प्रेरणा से वरिष्ठ समाजसेवी और रेडक्रॉस के पदाधिकारी दीवान अरविंद लाल एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता आलोक एम इंदौरिया ने कंसंट्रेटर की उपलब्धता का निर्णय लिया। जिसको अमलीजामा पहनाया वरिष्ठ समाजसेवी और एक कोष के सदस्य समीर गांधी ने। उनके इस कार्य में सहयोगी बने राकेश जैन और राजेंद्र गुप्ता, राजेश जैन प्रेम स्वीट। जब इस मनोरथ को पूरा करने का संकल्प लिया गया तो कारवां बनता चला गया। जिसमें कई लोग आगे आये और 57 जागरूक लोगों ने मुक्तकंठ से कंस्ट्रेटर के लिये दान दिया। जिसमें से जिला अस्पताल को 16 और मेडिकल कॉलेज को 15 यानी 31 कंस्ट्रेटर दिये जा चुके हैं। जबकि दोनों हो अस्पताल में 100 पलँग भी दिये गए हैं।
मिसाल बने कलक्टर अक्षय एवम एसपी राजेश
किसी भी जिले का शायद अलग, अनूठा और प्रेरणास्पद उदाहरण नहीं होगा जो शिवपुरी के साथ इस कोरोना की जंग में देखने को मिला है। अधिकारी पोस्टिंग पर आते हैं। कुछ समय नोकरी कर तबादले पर चले जाते हैं। जिले के लिये सरकारी फंड से काम कराने के उदाहरण मिल सकते हैं लेकिन वेतन या निजी पैसे से कोई ऐसा दान जो जन हित के लिये किया जाए उसमें सहभागिता देखने कम ही मिलती है। लेकिन शिवपुरी के लोग बहुत भाग्यशाली हैं की उन्हें मंत्री यशोधरा राजे जैसा संवेदनशील नेतृत्व मिला है जो दिन रात जन जन के स्वास्थ्य की फिक्र करती हैं। तो उतने ही संजीदा अधिकारी मिले हैं। जिन्होंने एक पल गवाए बिना अपनी तरफ से 2 कंस्ट्रेटर दान कर दिये। एक कलक्टर अक्षय सिंह तो दूसरे एसपी राजेश चन्देल। आप दोनों कहीं भी रहेंगे लेकिन हम शिवपुरी के निवासियों के सीने में धड़कन की तरह धड़कते रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें