शिवपुरी। अशोकनगर ब्लड हेल्प सदस्य विश्वास अगरिया ने शासकीय जिला चिकित्सालय शिवपुरी में भर्ती मरीज राकेश कुशवाह निवासी छिंगुरा कॉलोनी शिवपुरी के लिये अशोकनगर से शिवपुरी पहुंचकर🅰️➖रेयर रक्तदान किया। परिजन🅰️➖ब्लड के लिये परेशान थे शिवपुरी में मिल नही रहा था। परेशान अटेंडर ने जब हमसे संपर्क किया तो इनके एक कॉल पर इनकी व्यवस्था शिवपुरी जाकर की गई। इस केस में विशेष सहयोगी रहे सद्दा खान, अंकित गर्ग, सद्दाम खान जी एवम अशोकनगर ब्लड ग्रुप के संचालक प्रियेश शर्मा का सभी रक्तबीरो को जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद करती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें