भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण की वजह से बेसहारा हुए बच्चों और परिवारों को मुफ्त राशन, परिवारों को पेंशन और बच्चों को निशुल्क शिक्षा जैसी सुविधाएं देने जा रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कल इसकी घोषणा की है। कोरोना संक्रमण से अपनों को खो चुके परिवारों को इस तरह की मदद देने वाला मध्य प्रदेश देश में पहला राज्य बन गया है। सीएम शिवराज ने कहा कि ऐसे बच्चे जिनके परिवार से पिता का साया उठ गया, कोई कामाने वाला नहीं बचा, ऐसे परिवारों को 5000 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी। ऐसे सभी बच्चों की शिक्षा का निशुल्क प्रबंध किया जाएगा ताकि वे अपनी पढ़ाई लिखाई जारी रख सकें। उन्होंने कहा पात्रता न होने के बावजूद भी ऐसे परिवारों को मुफ्त राशन दिया जाएगा। अगर इन परिवारों में कोई सदस्य ऐसा है या पति नहीं रहे तो उनकी पत्नी काम धंधा करना चाहे तो उनको सरकार की गारंटी पर बिना ब्याज का कर्ज दिया जाएगा। बता दें कि कोरोना संक्रमण से परिवार के सदस्यों को खो चुके पीड़ित परिवारों को इस तरह की मदद देने वाला मध्य प्रदेश देश में पहला राज्य बन गया है।
माननीय @ChouhanShivraj जी, कोरोना के कहर से अपने माता-पिता और परिवार का सहारा खो चुके बच्चों को आर्थिक सहायता देने की आपकी घोषणा मर्म को छू गई। यह सैकड़ों बच्चों को ’गोद’ लेने जैसा पवित्र कार्य है। आपने साबित कर दिया कि आप सचमुच “मामा” हैं। इस हृदयस्पर्शी पहल की कोटि-कोटि सराहना।
@यशोधराराजे सिंधिया

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें