Responsive Ad Slot

Latest

latest

खुलने लगे 'ताले', गुना, भिंड के साथ 6 जिलों में आज से कर्फ्यू में ढील, यहाँ संक्रमण नहीं बढ़ा तो 1 जून से बाकी जिलों में भी खुलेंगे ताले

सोमवार, 24 मई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल। राज्य के लगभग सभी जिलों में 24 से 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाये जाने के बीच कम संक्रमण वाले 6 जिलों में कुछ ढील दी गई है। यह निर्णय राज्य शासन के निर्देश के बाद रविवार को जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने लिया है। अब इन 6 जिलों में छूट मिलने के बाद संक्रमण नहीं बढ़ा, तो इसी आधार पर 1 जून से बाकी जिलों में छूट और राहत दी जाएगी।
कम संक्रमण वाले 6 जिलो में शामिल झाबुआ, गुना, अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर और भिंड शामिल हैं। यहां ढील के तहत सोमवार से कर्फ्यू में में भी किराना, सब्जी-फल और आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलेंगी। इसके अलावा सरकारी कार्यालय में कर्मचारियों की संख्या 10 से बढ़ाकर 25% कर दी गई है।
वर्तमान हालात को देखकर दी ढील
 इन सभी 6 जिलों में संक्रमण की मौजूदा स्थिति के हिसाब से छूट देने का फैसला बैठक में लिया गया है।
जिन इलाकों में संक्रमण ज्यादा होगा, वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर संक्रमण की चेन को तोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री के 1 जून से धीरे-धीरे कोरोना कर्फ्यू हटाने के संकेत देने के बाद गृह विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। कलेक्टरों से कहा है कि वे स्थानीय परिस्थितियों के हिसाब से योजना बनाकर दें कि किस तरह ताला खोलेंगे।
कोचिंग, मॉल, रेस्टोरेंट सिनेमाघर पर अब भी ताले
प्रदेश में 1 जून से कोरोना कर्फ्यू धीरे-धीरे रणनीति के तहत हटाया जाएगा। पहले चरण में अभी न तो कोचिंग क्लास खुलेंगी और न ही शॉपिंग मॉल, सिनेमाघर, रेस्टोरेंट और वह स्थान जहां भीड़ होने की आशंका ज्यादा रहती है।
शादी की अनुमति प्रशासन देगा
शादी की अनुमति स्थानीय प्रशासन समारोह में सीमित संख्या के आधार पर देगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही कह चुके हैं कि मई में शादी समारोह टाल दिए जाएं यही वजह है कि जिन 6 जिलों में कुछ राहत दी गई है, वहां भी मई में शादी समारोह की अनुमति नहीं दी गई है।
6 जिलों में कर्फ्यू में यह छूट रहेगी
सरकारी कार्यालय में अधिकारी 100% जबकि कर्मचारियों की उपस्थिति 25% रहेगी।
- रजिस्ट्री ऑफिस कार्यालय समयानुसार खुलेंगे
- सब्जी-फल, दवा, दूध, आटा चक्की, - - राशन दुकान, फर्टिलाइजर, 
- कृषि कार्य से संबंधित दुकानें अलग-अलग दिन खुलेंगी।
- सर्विस सेक्टर और कंस्ट्रक्शन से संबंधित दुकानें खुलेंगी।
- बस स्टेंड और कॉलोनियों के अंदर दुकानें खुलेंगी।
ई-कामर्स, जिन्हें अनुमति दी गई हो
ग्रामीण इलाकों में दुकानें खुल सकेंगी, बाजार की दुकानें खोलने के लिए अलग-अलग दिन तय होंगे।
कंस्ट्रक्शन गतिविधियां कोरोना प्रो
1 टोकॉल के साथ शुरु होंगी।
ये होंगे रेड तो ये ऑरेंज ज़ोन
1 जून से सरकार ने यह तय किया है कि 20 मरीज तक वाले इलाके रेड जोन, 10 से 20 वाले इलाके ऑरेंज जोन, 5 से 10 वाले यलो ओर 5 तक मरीज वाले एरिया ग्रीन जोन रहेंगे। लोगों को जागरूक करने पोस्टर लगाए जाएंगे। हालांकि जिले वार इन नियमों का पालन कैसे होता है यह देखना होगा। 


( Hide )

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129