करैरा। आज करेरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जिसमें करेरा निवासी जाहर सिंह के घर से 6 एवं 7 अप्रैल दरमियानी रात को लगभग 62 लाख की डकैती हुई थी।उसका पांचवा सदस्य राजू कोरी उर्फ तुतत्ल निवासी झांसी को आज करेरा पुलिस ने गिरफ्तार कर ₹ छः लाख अस्सी हजार बरामद किए हैं। इस गिरोह के 4 सदस्य घटना के 72 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर 39 लाख रुपए जप्त किए थे। जानकारी के अनुसार गिरोह का सदस्य राजू उर्फ तूत्तल निवासी झांसी अपने फरार साथी पप्पू सोनी निवासी करेरा से संपर्क की तलाश में रक्सा आया हुआ था। तभी पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई और पुलिस द्वारा उसे दबोच लिया गया और लूटी हुई रकम में से 6 लाख अस्सी हजार लुटेरे की निशानदेही पर से जप्त कर लिए गए। पुलिस आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में आरोपी ने एक अन्य बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना का भी खुलासा किया है। इसके लिए एक चार पहिया वाहन की खरीददारी की बात भी बताई है। पुलिस आरोपी का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड लेकर चार पहिया वाहन बरामद करने का प्रयास करेगी। आपदा नहीं करेगा थाना पुलिस द्वारा मुस्तैदी पूर्वक की गई उक्त कार्रवाई की आमजन में प्रशंसा है।इस कार्यवाही में टीआई अमित भदौरिया, उप निरीक्षक राजवीर सिंह, अजय मिश्रा,चेतन शर्मा , आरक्षक सोनू पांडे, प्रहलाद यादव, भोला ठाकुर, शैलेंद्र पाल एवं देवेश सहित अन्य लोगो का सराहनीय कार्य रहा है।
करेरा थाना पुलिस करेरा अस्पताल को एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट करेगी
इस आपदा में जहां थाना प्रभारी करेरा अमित भदौरिया ने व्यक्तिगत तौर पर एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जिला अस्पताल शिवपुरी को भेट किया है। वहीं पुलिस थाना करेरा के स्टाफ द्वारा मिलकर एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेरा को दिया जा रहा है। जो पुलिस की अनूठी व सराहनीय पहल है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें