शिवपुरी। कहते हैं कि कुछ करने की लगन हो तो सब सम्भव है। ऐसा ही जज्बा आज वैक्सीन से पहले रक्तदान कर 'आरती चावला के परिवार' ने दिखलाया। नगर के एक परिवार की महिलाओं व अन्य सदस्यों ने वेक्सिनेशन से पहले 7 यूनिट रक्तदान किया। भारत विकास परिषद शाखा ( वीरतात्या टोपे) एवम पंजाबी परिषद से जुड़ी श्रीमती 'आरती चावला' ने 'वैक्सीन लगवाने से पहले' 'अपने परिवार और पारिवारिक मित्रों के साथ रक्तदान किया।' उनके हौंसले की मामा का धमाका डॉट कॉम के एडिटर इन चीफ विपिन शुक्ला एवम उनकी टीम व मंगलम ब्लड ग्रुप सभी रक्तदाता मातृशक्ति और युवाओ का आभार ब्यक्त करता है और उनके मंगलमय जीवन की कामना करता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें