हैदराबाद। मानवजाति से अब कोरोना शेरों तक जा पहुंचा। हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क यानि जू में मौजूद एशियाई शेर rtpcr सेम्पल में पोजिटिब निकले हैं। उन्हें सर्दी, जुकाम, भूख न लगने के लक्षण के बाद सेम्पलिंग करवाई गई। घने इलाके के इस जू में 4 नर और 4 मादा शेर पॉजिटिव निकले। स्ट्रेन कैसे पहुंचा पड़ताल शुरू हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें