शिवपुरी। सेम्पलिंग बढ़ते ही संक्रमित सामने आने लगे। मंगलवार को शिवपुरी में 955 में से 344 पॉजिटिव मिले। हालांकि जितनी जल्दी पता लगेगा उतनी जल्दी इलाज हो सकेगा। आप सभी से भी आग्रह है कि घर के वैध न बनें। लक्षण जो भी हों तुरंत सेम्पल कराकर डॉक्टर परामर्श से दवाई ले। कोरोना इज्जत मांगता है। अलग क्रमरे में रहने की। अलग रहें। दो फायदे हैं परिजन सुरक्षित और कोरोना से हम जीत जाते हैं। घबराए न भोजन दवाई ओर ये पड़ा सिक्स। कोई गम्भीर बात हो अस्पताल जाएं। ये देखिये रिपोर्ट।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें