शिवपुरी। ए भाई जरा देख के चलो, दाएं भी नहीं बाए भी, ऊपर भी नहीं नीचे भी...क्योंकि बेवजह तफरी करने वालों की धरपकड़ अब पुलिस ने सीसीटीवी से करना शुरू कर दी है। कहीं ऐसा न हो आप सिगरेट, गुटखा खाकर पुलिस के हाथ लगें ओर बोलें 'दवाई' लेने आया था, तो पुलिस आपका मौके पर ही 'इलाज' तो करेगी ही साथ ही जेब खाली कर जुर्माना लेकर घर भेज देगी। और हाँ मास्क न मिला तो अलग लफड़ा होगा। तो सम्भल जाइये अब तभी घरोंदों से निकलिये जब मेडिकल इमरजेंसी हो या बेहद आवश्यक कार्य।
ये शुरू हुई कार्रवाई
शिवपुरी पुलिस व्दारा सीसीटीव्ही कैमरों के माध्यम से कोविड-19 गायडलाइन का पालन न करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। शिवपुरी जिले में कोरोना के बढते मामलों को देखते हुये शिवपुरी कलेक्टर अक्षय सिंह व्दारा कोरोना की रोकथाम हेतु जारी आदेशों का पालन न करने वाले वाहनों पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही की जा रही है, जिससे कोरोना संक्रमण को रोका व कम किया जा सकता है । शिवपुरी पुलिस व्दारा कार्यवाही करते हुये जगह-जगह पर वाहन चैकिंग लगाकर दो पहिया वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही शहर में लगे सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से भी चालानी कार्यवाही शुरु कर दी है। शिवपुरी पुलिस व्दारा कल कार्यवाही करते हुये दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, यातायात नियमों का उललंघन, बिना मास्क लोगों के चालान सीसीटीव्ही फुटेज के माध्यम से किये जा रहे हैं, जिन लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई है, उनके चालान मय सीसीटीव्ही फुटेज के संबंधित को भेजे जा रहे हैं। कोरोना के बढते प्रकोप से बचने के लिये शिवपुरी पुलिस की आमजन से यही अपील है कि घर पर ही रहें। अनावश्यक न घुमें, अतिआवश्यक हो तभी घर से निकलें, कोरोना महामारी से लड़ने मे शिवपुरी प्रशासन की मदद करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें