जिले भर में रेपिड किट से 24 घण्टे 7 दिन सेम्पलिंग भी होगी
-कौंन वाहन चालक लेकर आएंगे सेम्पल नाम तय
- किस डॉक्टर को करेंगे हैंडओवर तय
- जिला अस्पताल से तय समय पर भेजे जाएंगे जाँच के लिये
- मंत्री यशोधरा राजे के निर्देश क्रम में कलक्टर अक्षय सिंह ने जारी किए आदेश
शिवपुरी। जिला अस्पताल में जिले भर से कोरोना के सैंपल का संग्रहण किया जाएगा। यहां से सभी सेम्पल को तय समय पर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा। आवश्यकता हुई तो सेपल ग्वालियर भी भेजे जाएंगे। जिला कलक्टर अक्षय कुमार सिंह ने यह आदेश जारी कर दिया। इसके पहले अनुभवी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषीश्वर ने पूरी प्लानिंग की। फिर कलक्टर को अवगत कराया जिसके साथ ही सेम्पलिंग और टेस्टिंग 24 घण्टे 7 दिन की रणनीति तय कर दी गई है।
इस तरह होगा काम
इन सैंपल को जिले भर से लाने वाले वाहन, उनके चालक और सैंपल लाने के बाद किस डॉक्टर के हवाले किए जाएंगे जय नाम तय कर दिए हैं। इस क्रम में वाहन चालकों को दायित्व सौंप दिए गए हैं वहीं सेंपल को एकत्र करने वाले डॉक्टरों के नाम भी तय हो गए हैं। इस सारे कार्य की देखरेख के लिए नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर शिवांगी गुप्ता को बनाया गया है जबकि सहायक नोडल अधिकारी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर होंगे।
अब रैपिड किट से 7 दिन 24 घंटे होंगे सैंपल
जिले में अब 24 घंटे 7 दिन सैंपल लिए जा सकेंगे। जिले के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर रेपिड किट भेज दी गई हैं। जहां रैपिड से सैंपल लेने के बाद उसकी रिपोर्ट उसी दिन मिल सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें